जापान से निवेश की ओर बढ़ा छत्तीसगढ़: ओसाका में CM विष्णुदेव साय ने किया $11.45 मिलियन के प्रोजेक्ट का ऐलान

By : dineshakula, Last Updated : August 25, 2025 | 5:17 pm

ओसाका, जापान: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) इन दिनों जापान दौरे पर हैं, जहां वे राज्य में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से लगातार रणनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को ओसाका में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की संभावनाओं को दुनिया के सामने रखा।

CM साय ने कहा, “भारत और जापान का रिश्ता आपसी विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित है। छत्तीसगढ़ के पास अपार संसाधन, कुशल प्रतिभा और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है, जो वैश्विक साझेदारों के लिए नए अवसर बना रहा है।”

सरताज फूड्स करेगा ₹100 करोड़ का निवेश

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ओसाका स्थित सरताज फूड्स को छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए $11.45 मिलियन (लगभग ₹100 करोड़) के निवेश का प्रस्ताव दिया। यह संभावित निवेश न केवल राज्य के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मजबूती देगा, बल्कि किसानों और युवाओं के लिए भी नई संभावनाएं खोलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निवेश कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा और छत्तीसगढ़ को फूड प्रोसेसिंग हब के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम होगा।

जापानी निवेशकों को दिया आमंत्रण

सीएम साय ने जापानी उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में आकर निवेश करने का खुला आमंत्रण देते हुए कहा कि उनकी सरकार व्यापारिक वातावरण को पारदर्शी, सरल और निवेशक हितैषी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि जापान जैसे तकनीकी रूप से विकसित राष्ट्र के साथ साझेदारी छत्तीसगढ़ को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और अधिक सशक्त बनाएगी।