ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग का ‘मुआयना’ करने पहुंचे CM विष्णुदेव! कहा-कारणों की होगी जांच

By : hashtagu, Last Updated : April 5, 2024 | 10:13 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) गुरुवार को रायपुर के सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम (CSPDCL Transformer Godown) में लगी आग का मुआयना करने पहुंचे। मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई। विभाग के अधिकारियों ने भी मुस्तैदी दिखाई। तेल के टैंकरों को खोल दिया गया, जिससे ज्यादा ब्लास्ट नहीं हुआ। जिन लोगों को आर्थिक रूप से क्षति हुई है उसका आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों की भी जांच कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए उन्होंने अपने सचिव पी दयानंद को भी घटनास्थल पर भेजा है। ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग आसपास के क्षेत्र में न फैले और इस हादसे से जनहानि ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र ‘सफेद झूठ’ का एक और मायावी दस्तावेज–किरण सिंह देव का वार