सूची में मोदी-शाह समेत सीएम विष्णुदेव साय, मोहन यादव, सीएम योगी और शिवराज सिंह समेत 40 नाम
नई दिल्ली/छत्तीसगढ़। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव(Maharashtra assembly elections) के लिए बीजेपी(BJP) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह के नाम सबसे ऊपर है। इन लोगों के अलावा लिस्ट में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी के हिंदू फायर ब्रिगेड नेता योगी आदित्यनाथ समेत 40 नाम शामिल है। लिस्ट में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का भी नाम है। महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें : दीपक बैज ने ऐसा क्या माना लिया, जिससे भाजपा की हो गई बल्ले-बल्ले