रायपुर। विधानसभा में सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) अपनी छवि के विपरीत विपक्ष के हमलों का आक्रामक तरीके से जवाब दिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition Charandas Mahant) से काफी अच्छा उपदेश सुनने को मिला। लेकिन इतना उपदेश यदि आप अपने बाजू वाले को दिए होते, तो आज यह स्थिति नहीं होती। आप मेरी जगह होते और उधर हम लोग होते। इस पर महंत ने कहा कि तब मैं ऊपर बैठता था और थोड़ी दूरी थी। वहीं साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़ा सम्मान दिया जाता है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि डबल इंजन का लाभ क्या उद्योगपतियों को ही मिलेगा। यहां के स्थानीय लोगों को नहीं है? लोग आपको रिमोट कंट्रोल की सरकार कह रहे हैं। हमें आपकी गारंटी चाहिए, क्योंकि मोदी की गारंटी फेल हो चुकी है। कवर्धा में हिंदुओं का गला आज भी रेता जा रहा है लेकिन गृहमंत्री कहीं दिख नहीं रहे हैं। हम बोरबासी खाये आप लिट्टी चोखा खाकर सरकार चलाइये।
कांग्रेस सरकार के समय हुई गोबर खरीदी और पैरा परिवहन में गड़बड़ी की साय सरकार जांच कराएगी। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले की जांच विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति से कराने की घोषणा की। वे कृषि मंत्री रामविचार नेताम के स्थान पर सवालों का जवाब दे रहे थे। दरअसल, सोमवार को प्रश्नकाल में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पैरा परिवहन में और विधायक लता उसेंडी ने गोबर खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था।
यह भी पढ़ें : दीपक बैज ने दिए ‘कांग्रेस संगठन’ में बदलाव के संकेत! ‘लोस चुनाव’ में उतरेगी नई टीम