बस्तर में फोर्स मशीन ‘कांग्रेस’ की इस बोल पर ‘CM साय’ का हल्लाबोल बयान ! ये है पूरी सियासी फिल्म…

बस्तर में फोर्स को मशीन की तरह उपयोग करने वाले कांग्रेस के आरोप पर सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा

  • Written By:
  • Updated On - May 4, 2025 / 01:32 PM IST

रायपुर। (Machine to force in Bastar) बस्तर में फोर्स को मशीन की तरह उपयोग करने वाले कांग्रेस के आरोप पर सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा, नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस के मुंह से ये शोभा नहीं देता. शांति वार्ता के सारे रास्ते सरकार ने खोले हैं. अलग से निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है.

सीएम साय ने कहा, आत्मसमर्पित नक्सलियों की स्केलिंग करा रहे, आवास दे रहे. कल 2500 लोगों को पीएम आवास की किश्त भेजने का काम किए हैं. नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस को ये कहने का कोई अधिकार नहीं है, उनके मुंह से ये शोभा नहीं देता.

  • बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा के दौरान शांति वार्ता के लिए नक्सलियों के पत्र को सही बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर नक्सली शांति वार्ता चाहते हैं तो सरकार को संवाद करना चाहिए. वहीं सरकार पर बस्तर फोर्स को मशीन की तरह उपयोग करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नक्सल ऑपरेशन ठीक है, लेकिन क्या जवानों से उनकी परिस्थिति पूछी गई है?

दीपक बैज ने कहा कि बस्तर में आदिवासी ही नक्सल मोर्चे पर लड़ाई लड़ते हैं. बाक़ी नेता-मंत्रियों से सेटिंग कर मैदानी क्षेत्र में मलाई खाते हैं. बस्तर के जवान मलेरिया, डायरिया, लू जैसे बीमारियों से ग्रसित हैं. क्या सरकार उन्हें नक्सल लड़ाई के लिए अतिरिक्त भत्ता देती है? नक्सली संवाद करना चाहते है तो सरकार को विचार करना चाहिए. जवानों का रेस्ट जरूरी है.

केदार कश्यप ने दीपक बैज को दी चुनौती

फोर्स का मशीनरी की तरह उपयोग करने वाले दीपक बैज के बयान पर केदार कश्यप ने पलटवार करते हुए उन्होंने बैज को चुनौती दी. मंत्री कश्यप ने कहा, दीपक बैज कांग्रेस के पिछले पांच में गृह मंत्री का बाइट निकाल के दिखाए, जिन्होंने नक्सलवाद के ख़िलाफ़ बोला हो, जिन्होंने पुलिस का हौसला बुलंद किया हो. दीपक बैज को मेरी चुनौती है. सत्ता से बाहर होने के बाद इन्हें अलग-अलग विचार आते हैं. हमारी शुभकामनाएं है, ये हमेशा विपक्ष में रहे और विभिन्न विषयों पर हमें जानकारी देते रहे।

यह भी पढ़ें : तेंदूपत्ता संग्राहकों ने कर डाला करोड़ों का कांड ! महंत ने राज्यपाल को लिखी चिट्टी तो केदार ने कही बड़ी