छत्तीसगढ़ बंद पर सीएम विष्णुदेव साय ने कसा तंज : कांग्रेस विपक्ष का निभा रही धर्म
By : hashtagu, Last Updated : September 20, 2024 | 11:34 pm
मुख्यमंत्री साय ने पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को निलंबित किए जाने पर कहा कि प्रदेश में लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम चल रहा है। जांच में गलती उजागर होने पर पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि पिछले दिनों रायपुर के सिलयारी के पास रियल पेपर मिल में कबाड़ में किताबें मिली थीं। इसी मामले में अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। सीएम ने ‘एक देश, एक चुनावÓ के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से मिली स्वीकृति पर कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं। निश्चित ही इससे समय और धन दोनों की बचत होगी। इसके लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं। शुक्रवार को भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित युवा उत्सव 3.0 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है और वे हमेशा कहते हैं कि युवाओं को जॉब गिवर बनना चाहिए ना की जॉब सीकर। निश्चित रूप से विकसित भारत बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी युवाओं पर है और इस लक्ष्य को पाने में छत्तीसगढ़ की युवाशक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है ।