नवा रायपुर : छत्तीसगढ़ का पहला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वाला स्टेशन CBD तैयार

By : madhukar dubey, Last Updated : September 20, 2024 | 9:15 pm

        –नवा रायपुर में दिसंबर से मिल सकती है रेल सुविधा
         –ऊपर सजेगा बाजार, नीचे दौड़ेगी ट्रेन  

रायपुर। नवा रायपुर में इस साल के अंत तक दिसंबर(December) में यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। इसके लिए सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट एरिया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है। यह छत्तीसगढ़ का पहला रेलवे स्टेशन (railway station)है, जिसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स(Shopping Complex)बनाया गया है।

यानि स्टेशन के ऊपरी हिस्से में बाजार सजेगा और नीचे पटरियों पर ट्रेन दौड़ेगी। स्टेशन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर चुके हैं। अब हृक्रष्ठ्र और रेलवे के बीच रूह्र होगा। इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

75 करोड़ की लागत से तैयार, आधुनिक सुविधाएं

यहां से ट्रेन शुरू होने के बाद नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की कनेक्टिविटी हो जाएगी। यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। स्टेशन 75 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।  नवा रायपुर विकास प्राधिकरण  4 रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रहा है।
इस स्टेशन के आस-पास 5.& किलोमीटर में स्मार्ट सड़क, दूसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर &5.25 करोड़ की लागत से तैयार किए गए हैं। इसके अलावा 100 बस, 148 कार, टैक्सी और लगभग 250 दोपहिया गाडिय़ों की पार्किंग की सुविधा 2&.12 करोड़ की लागत से डेवलप की गई है।

ऊपर बनाई गई दुकानें

रेलवे स्टेशन दो मंजिला है। ग्राउंड फ्लोर पर प्लेटफॉर्म है। यहां से यात्री ट्रेन में बैठेंगे। ऊपरी हिस्सों में दुकानें बनाई गई हैं। हृक्रष्ठ्र ने दुकानों का बेसिक स्ट्रक्चर तैयार कर दिया है। इसके बाद इंटीरियर वर्क दुकान लेने वालों को करवाना होगा।
दुकानें किराए पर दी जाएंगी, इसे लेकर पॉलिसी तैयार की जा रही है। दुकानों में एक्सेस के लिए स्टेशन के बाहर लिफ्ट और सीढिय़ां हैं। नवा रायपुर में रहने वाले लोग यहां से शॉपिंग कर पाएंगे।

नवा रायपुर में रेलवे का प्रोजेक्ट

नवा रायपुर के अलावा अटल नगर, उद्योग नगर और मुक्तांगन में स्टेशन का काम जारी है। मंदिर हसौद से नवा रायपुर के बीच कुल 21 किमी की दूरी में केंद्री में भी रेलवे स्टेशन बन चुका है।
केंद्री से धमतरी और अभनपुर राजिम को रेलवे से जोड़ा जा रहा है। ये प्रोजेक्ट 550 करोड़ का है। रायपुर-धमतरी के बीच अभनपुर, कुरूद और धमतरी से हर रोज बसों के भरोसे आने वाले लाखों लोगों को ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

अटका रहा प्रोजेक्ट

नवा रायपुर में यात्री ट्रेनों का परिचालन एक साल बाद यानी दिसंबर 2024 में होना माना जा रहा है। तयशुदा शेड्यूल के अनुसार दिसंबर 202& यानी पिछले साल ही नवा और पुराने रायपुर के बीच ट्रेनें दौडऩी थी।
इसके अनुसार, पटरियां बिछाकर करीब तीन माह पहले ट्रायल भी कर लिया गया, लेकिन यहां बनने वाले स्टेशनों का काम अटका होने की वजह से ये प्रोजेक्ट रुका ही रह गया।