‘केजरीवाल’ की गिरफ्तारी पर बोले ‘CM विष्णुदेव’! कहा-‘जस करनी, तस भरनी’

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा, “जस करनी तस भरनी, जैसा उन्होंने किया है

  • Written By:
  • Updated On - March 22, 2024 / 11:11 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा, “जस करनी तस भरनी, जैसा उन्होंने किया है वैसा उन्हें भरना ही पड़ेगा। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार किया था।

  • ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी। करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।
  • राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब घोटाले मामले की सुनवाई जारी है। इस दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर कई दावे किए हैं। ईडी ने दो लोगों की चैट का हवाला दिया, जिसमें कैश को लेकर बातचीत हो रही है। ईडी ने बताया कि हवाला के जरिए गोवा 45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।

अलग-अलग लोगों को बड़ी धनराशि दी गई। हमने इन लोगों की सीडीआर डिटेल हासिल की है। इनके फोन रिकॉर्ड भी हमारे पास हैं। विजय नायर की एक कंपनी से भी सबूत मिले हैं। चार रूट के जरिए पैसा गोवा ट्रांसफर किया गया।

यह भी पढ़ें : चुनावी रण : विष्णुदेव साय ने ‘भूपेश’ के खिलाफ भरी हुंकार! कहा-राजनांदगांव की ‘जनता’ चखाएगी मजा

यह भी पढ़ें :चुनावी जंग : कांग्रेस ‘डूबता’ जहाज है, भूपेश ने इस ‘जहाज’ में बड़े-बडे ‘छेद’ कर दिए-शिवरतन शर्मा