कोयला घोटाला : पूर्व IAS रानू साहू और सौम्या को नहीं मिली राहत! 3 जून तक रहेंगी रिमांड पर

By : hashtagu, Last Updated : May 27, 2024 | 9:51 pm

रायपुर। कोल घोटाले मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू (Suspended IAS Ranu Sahu) और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं निलंबित राप्रसे सौम्या चौरसिया को EOW ने 4 दिन की पुलिस रिमांड (Police remand) खत्म होने के बाद आज सोमवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया था।

सुनवाई के दौरान विशेष अदालत ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद दोनों को 3 जून तक के लिए EOW की रिमांड में भेज दिया है। इसके अनुसार अब कोल घोटाला मामले में EOW निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया से 8 दिनों तक पूछताछ करेगी।

  • इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी कोयला घोटाले के किंगपीन कहे जाने वाले सूर्यकांत तिवारी सहित जेल में बंद अन्य आरोपियों से पूछताछ हो सकती है।

यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय की ‘वैवाहिक’ वर्षगांठ! धर्मपत्नी संग लिए ईष्टदेव से आशीर्वाद