बिरयानी में कॉकरोच, न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट से मंगाया था
By : hashtagu, Last Updated : January 31, 2025 | 5:39 pm
होटल के मैनेजर ने जो सफाई दी है वो भी चौकाने वाला है। मैनेजर ने बताया कि कॉकरोच निकलना आम बात है। इस लापरवाही के बाद ग्राहक ने रेस्टोरेंट के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान किचन में बासी मटन और चिकन के होने की बात भी सामने आई। इसके अलावा प्लेट और कटोरी में भी दाग-धब्बे पाए गए।
यह भी पढ़ें: मैथिली ठाकुर ने राजगीत की प्रस्तुति दी, सीएम साय ने की तारीफ