मैथिली ठाकुर ने राजगीत की प्रस्तुति दी, सीएम साय ने की तारीफ

By : madhukar dubey, Last Updated : January 31, 2025 | 5:28 pm

रायपुर । गायिका मैथिली ठाकुर(Singer Maithili Thakur) ने छत्तीसगढ़ के राजगीत की प्रस्तुति दी, सीएम साय ने तारीफ(CM Sai praised) करते कहा, छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, विरासत, छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति मर्मस्पर्शी स्नेह को प्रस्तुत करता हमारा राजकीय गीत हमारे स्वर्णिम प्रदेश की पहचान, स्वाभिमान और हमारा गौरव है। मैथिली जी आपने बहुत ही सुरीली आवाज में बेहद खूबसूरती के साथ इस राजगीत को प्रस्तुत किया है। आपका छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से बहुत-बहुत आभार।

 

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख