बिरयानी में कॉकरोच, न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट से मंगाया था

राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट से एक बार फिर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट में

  • Written By:
  • Updated On - January 31, 2025 / 05:39 PM IST

रायपुर/ राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट (New Ashoka Biryani Restaurant located in Mahoba Bazaar)से एक बार फिर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट में ग्राहक को परोसे गए बिरयानी में कॉकरोच (Cockroach in biryani)निकला है, जिसकी तस्वीर ग्राहक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रहा है।

होटल के मैनेजर ने जो सफाई दी है वो भी चौकाने वाला है। मैनेजर ने बताया कि कॉकरोच निकलना आम बात है। इस लापरवाही के बाद ग्राहक ने रेस्टोरेंट के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान किचन में बासी मटन और चिकन के होने की बात भी सामने आई। इसके अलावा प्लेट और कटोरी में भी दाग-धब्बे पाए गए।

यह भी पढ़ें:  मैथिली ठाकुर ने राजगीत की प्रस्तुति दी, सीएम साय ने की तारीफ