BJP-कांग्रेस में ‘G-20 समिट’ पर श्रेय लेने की होड़!

G-20 समिट की बैठक (G-20 Summit Meeting) को लेकर अब बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में श्रेय लेने की होड़ मची है।

  • Written By:
  • Updated On - September 17, 2023 / 12:52 PM IST

रायपुर। G-20 समिट की बैठक (G-20 Summit Meeting) को लेकर अब बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में श्रेय लेने की होड़ मची है। भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा- G-20 समिट की बैठक इसलिए प्रदेश में होने जा रही है क्योंकि देश के PM नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ से प्रेम है ये उनके प्रेम का प्रतीक है। भाजपा के वक्त में छत्तीसगढ़ में सड़क, ब्रिज, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, ऑडिटोरियम बनाने जैसे काम हुए। इस वजह से प्रदेश को बैठक के लिए चुना गया है।

  • भाजपा की तरफ से कहा गया छत्तीसगढ़ में जो भी विकास हो रहा है, वह मोदी जी की उदारता से हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य बनाने वाली भाजपा ने नई राजधानी बनाई। पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया। ब्रिज बनाये, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया, ऑडिटोरियम बनाए। राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर सबसे तेज गति से विकास करने वाले नए राज्य के रूप में प्रतिष्ठित कराया।

कांग्रेस बोली, भूपेश सरकार की उपलब्धि

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा था- पिछले 4 साल में छत्तीसगढ़ में इतना परिवर्तन हो गया कि जिस छत्तीसगढ़ में देश के दूसरे प्रांतों के लोग इसलिये आने से हिचकते थे कि यहां नक्सल आतंक है। उसी छत्तीसगढ़ में आज अंतर्राष्ट्रीय बैठक होने जा रही है। रमन राज के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के कैलिपर्स का नाप लेने न्यूजीलैंड के इंजीनियर छत्तीसगढ़ नहीं आ रहे थे, उन्होंने उनका नाप दिल्ली में लिया था। आज उसी छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा। जी 20 की बैठक होने जा रही यह भूपेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें : G-20 समिट में शामिल होने ‘पहुंच’ रहे विदेशी डेलिगेट्स, एयरपोर्ट पर ‘छत्तीसगढ़िया’ अंदाज में स्वागत