PM नरेंद्र मोदी से कांग्रेस ने पूछे 21 सवाल! 9 साल में कितना ‘कालाधन’ वापस लाए

पीएम मोदी (PM Modi) से कांग्रेस ने 21 सवाल (Congress Asked 21 questions) पूछे हैं। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, 2014 में...

रायपुर। पीएम मोदी (PM Modi) से कांग्रेस ने 21 सवाल (Congress Asked 21 questions) पूछे हैं। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, 2014 में वादा किए थे, अच्छे दिन आएंगे, लेकिन आपका कार्यकाल देश का सबसे बदहाल शासनकाल साबित हुआ है। पीसी में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी मौजूद रहे।

कांग्रेस के प्रमुख सवाल

100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था, अब तक काम क्यों नहीं हुई?

सभी के खाते में 15_15 लाख कब आयेंगे?

9 सालों में विदेश से कितना काला धन वापस लाएं?

हर साल 2 करोड़ रोजगार की बात कही गई थी, 9 सालों में 18 करोड़ रोजगार कहां है?

उज्जवला गैस हितग्राहियों की सिलेंडर कब भरेंगे?

देश का कर्ज 150 लाख करोड़ रुपए कैसे हो गए ?

प्रधानमंत्री जी आप मणिपुर कब जायेंगे? आप मौन क्यों हैं?

राजभवन में लंबित आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर कब होंगे?

छत्तीसगढ़ की जनता की हक का 55 हजार करोड़ रुपए कब मिलेंगे?

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़े : रमन-अरुण साव बोले! मोदी के आने से ‘कार्यकर्ताओं’ में उत्साह