छत्तीसगढ़। कांग्रेस ने 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले (2 thousand liquor scams) पर ईडी की कार्रवाई पर बीजेपी को घेरा। साथ ही ईडी से सवाल (question to ed) भी पूछे। लिखा, दिल्ली में आबकारी नीति बदलने पर भाजपा के हंगामे के पश्चात CBIने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया लेकिन रमन सरकार ने दशकों से चली आ रही आबकारी नीति को बदला और अपने चहेते शराब कारोबारियों को 60% तक मुनाफा पहुंचाया, CAG ने भी इस पर आपत्ति दर्ज की है लेकिन इस पर ED मौन क्यों है?
दिल्ली में आबकारी नीति बदलने पर भाजपा के हंगामे के पश्चात CBI ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया लेकिन रमन सरकार ने दशकों से चली आ रही आबकारी नीति को बदला और अपने चहेते शराब कारोबारियों को 60% तक मुनाफा पहुंचाया, CAG ने भी इस पर आपत्ति दर्ज की है लेकिन इस पर ED मौन… pic.twitter.com/5g2v3wuoVH
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 15, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का BJP पर ‘चोर मचाए शोर’ कार्टून वार!, जानें क्यों