छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस-बीजेपी (Congress, BJP) में जुबानी जंग तेज हो गई है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया तो इसके जवाब में बीजेपी ने भी तंज कसा। इसके पूर्व कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, @rajnathsingh आपको गंगा मैया की कसम गंगा जल हाथ में लीजिए और यही आरोप दुहराइये कि कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी के बजाय शराबबंदी की कसम खाई थी। राजनीति अपनी जगह है और आस्था अपनी जगह लेकिन हिंदू होकर भी बार-बार गंगा मैया के नाम पर झूठ गंगा मैया का अपमान है, गंगा मैया पर अपनी अथाह श्रद्धा रखने वाले करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। राजनाथ जी यदि आप हिंदू हैं तो गंगा जल की शपथ उठा कर दुहराईये अपनी बात अन्यथा गंगा मैया के अपमान के लिए माफी मांगिए।
इधर इसके जवाब में बीजेपी ने लिखा, मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी और संविदा उप मुख्यमंत्री श्री @TS_SinghDeo जी, आपको राजमाता सोनिया/एंटोनिया मायनो जी की कसम है, बता दीजिए कि आप लोगों ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का वादा किया था या नहीं❓
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी और संविदा उप मुख्यमंत्री श्री @TS_SinghDeo जी, आपको राजमाता सोनिया/एंटोनिया मायनो जी की कसम है, बता दीजिए कि आप लोगों ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का वादा किया था या नहीं❓ https://t.co/7TcRbYbg9s
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 1, 2023
यह भी पढ़ें : PM मोदी की जनसभा तय! रमन बोले, 7 जुलाई को सुबह 9 .45 रायपुर पहुंचेंगे