छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बजरंग दल पर सीएम भूपेश (Bhupesh) के बैन लगाने वाले बयान पर तंज कसे थे। इसके जवाब में कांग्रेस ने ट्विटर पर वार छेड़ दिया। कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, डियर गोलू, माना कि जब जनता सत्ता का नशा उतार देती है तो दिमाग़ पर बेहूदेपन का नशा चढ़ जाता है। लेकिन उन्माद की आग में इतने भी न बौरा जाओ कि रामधारी सिंह दिनकर जी की कविता में श्री कृष्ण की चेतावनी को “बजरंग बली और लंकेश” का संवाद बता दो झूठेश!। बजरंग बली को झूठ पसंद नहीं है, माफ नहीं करेंगे आपको गोलू। जय बजरंग बली।
इसके पूर्व रमन सिंह (Raman Singh) ने अपने बयान के विडियो को पोस्ट करने के बाद कुछ शब्द ट्विटर पर लिखे थे, बांधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है? यदि मुझे बाँधना चाहे मन, पहले तो बाँध अनन्त गगन। सूने को साध न सकता है, वह मुझे बाँध कब सकता है?। दाऊ @bhupeshbaghelबजरंग बली ने लंकेश को भी समझाया था, अब हनुमान भक्त भी तुम्हें वैसे ही समझा रहे हैं। हनुमान भक्तों को बांधने के चक्कर में कांग्रेस की लंका दहन न हो जाये। बाकी जैसा राम जी चाहें।
डियर गोलू!
माना कि जब जनता सत्ता का नशा उतार देती है तो दिमाग़ पर बेहूदेपन का नशा चढ़ जाता है।
लेकिन उन्माद की आग में इतने भी न बौरा जाओ कि रामधारी सिंह दिनकर जी की कविता में श्री कृष्ण की चेतावनी को "बजरंग बली और लंकेश" का संवाद बता दो झूठेश!
बजरंग बली को झूठ पसंद नहीं है,… https://t.co/XZL7LFEc7a
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 3, 2023
यह भी पढ़ें: बजरंग दल पर ‘भूपेश’ के बयान से रमन ‘भड़के’!, देखें VIDEO