गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला नगर पालिका में वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रदीप कुमार सोनी (Pradeep Kumar Soni was the Congress candidate from Ward No. 7.)ने पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वार्ड क्रमांक 7 से चुनाव लड़े सोनी का कहना है कि उन्हें कांग्रेस ने डमी कैंडिडेट(Congress has fielded a dummy candidate) के रूप में खड़ा किया था, और न तो प्रचार में मदद की गई और न ही चुनाव फंड की राशि दी गई। हालांकि प्रदीप सोनी के इन आरोपों पर पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
प्रदीप सोनी ने कहा, देश में फिलहाल भाजपा का माहौल है और कांग्रेस कमजोर नजर आ रही है। मुझे डमी कैंडिडेट के तौर पर खड़ा किया गया, जिससे मेरा चुनाव प्रचार भी नहीं हो सका। उन्होंने आरोप लगाया कि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के जरिए प्रत्याशियों को चुनाव फंड के रूप में ?15,000 दिए जाने थे, लेकिन वार्ड क्रमांक 1, 7 और 11 के प्रत्याशियों को यह राशि नहीं मिली।
सोनी के मुताबिक, मैंने जब जिला कांग्रेस अध्यक्ष से बात की, तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि कोई राशि नहीं आई है। जब विधायक से पूछा तो उन्होंने भी झूठा आरोप लगाने की बात कह दी। लेकिन जब अन्य कांग्रेस प्रत्याशियों से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि उन्हें 15 हजार रुपये मिले हैं और बाकायदा उन्होंने मुझे राशि दिखाकर भी साबित किया।
प्रदीप सोनी ने कांग्रेस नेताओं पर सीधे-सीधे पैसे के बंदरबांट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हो सकता है कि विधायक अटल श्रीवास्तव ने पैसा दिया हो, लेकिन किसी और ने राजनीतिक द्वेष के कारण मेरा हिस्सा हड़प लिया। कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति का शिकार मुझे बनाया गया, जिससे मैं चुनाव भी सही से नहीं लड़ पाया।
यह भी पढ़ें : महापौर-अध्यक्ष के चुनाव परिणाम : बड़े अंतर से भाजपा को रिकार्ड प्रतिशत वोट, कांग्रेस की बड़ी फिसलन