भूपेश बघेल ने प्रचार वाहन पर महंत को हाथ पकड़कर चढ़ाया; दीपक बैज ने किया इनकार

अब बृजमोहन आकाश शर्मा को बाहरी कह रहे हैं, इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है?" आकाश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव एक सामान्य घर के लड़के का है।

  • Written By:
  • Publish Date - October 24, 2024 / 04:38 PM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा (Akash Sharma) ने गुरुवार को भव्य रैली के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रचार वाहन पर चढ़ने के लिए महंत को हाथ पकड़कर ऊपर चढ़ाया,

लेकिन जब उन्होंने दीपक बैज को भी ऐसा करने के लिए हाथ बढ़ाया, तो दीपक ने मना कर दिया।

मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने हंसते हुए कहा, “दीपक बैज मेरे छोटे भाई हैं, लेकिन वे पार्टी के अध्यक्ष भी हैं, जिनका मैं सम्मान करता हूं।” उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “क्या बृजमोहन का ओपी के साथ बनता है? सब मिलकर बृजमोहन को दिल्ली भेज दिए हैं।”

भूपेश बघेल ने मंच से कहा कि भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल को किसी के लायक नहीं समझा। उन्होंने कहा, “आप लोगों ने बृजमोहन को मंत्री बनाया था, लेकिन अब उन्हें हटाकर सुनील सोनी को टिकट दे दी गई है।

अब बृजमोहन आकाश शर्मा को बाहरी कह रहे हैं, इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है?” आकाश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव एक सामान्य घर के लड़के का है।

गांधी मैदान में सभा के दौरान आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा उन्हें बाहरी बता रही है, जबकि भाजपा के अजय चंद्राकर और सुनील सोनी एक-दूसरे को हराने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछले 10 महीनों से अपराध बेलगाम है और रायपुर दक्षिण में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, जबकि भाजपा इसे अपना गढ़ मानती है।

भूपेश बघेल ने आकाश शर्मा को दामाद बताने वालों का जवाब देते हुए कहा, “आकाश ने NSUI से राजनीति की शुरुआत की। जो लोग इसे दामाद बता रहे हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि आकाश राजेश तिवारी के दामाद हैं, लेकिन इससे पहले वे NSUI के कार्यकर्ता रहे हैं।”

भूपेश ने आगे कहा, “यह लड़ाई केवल आकाश शर्मा की नहीं है, बल्कि यह युवा, बुजुर्ग और महिलाओं की है। भले भाजपा 8 बार चुनाव जीती है, लेकिन इज्जत की बात आएगी तो हम 8 बार नहीं, बल्कि 80 बार जीतेंगे।”