आत्महत्या की जांच के लिए ‘कांग्रेस समिति गठित’! BJP ने कहा-नहीं बनने देंगे ‘राजनीति’ का अड्डा

By : hashtagu, Last Updated : December 29, 2023 | 8:39 pm

रायपुर। मठपुरैना इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी में एक ही परिवार के 3 लोगों के फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) मामले में कांग्रेस ने समिति गठित (Congress formed a committee) की है। 6 सदस्यीय इस समिति में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय संयोजक होंगे। ये समिति पूरी घटना की बारीकी से जांच करेगी और रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज को सौंपेगी। इसके अलावा इस समिति में गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे, पार्वती साहू, डॉ. करूणा कुर्रे और नंदकुमार सेन सदस्य बनाए गए है।

राजनीति रोटी सेकना बंद करे कांग्रेस- बीजेपी

  • बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि रायपुर में पारिवारिक विवाद के चलते लखनलाल सेन और उनके परिवार द्वारा आत्महत्या का कदम उठाना बेहद दुर्भाग्यजनक है। सभी मामले में राजनीति करने वाले कांग्रेसी अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे, ये बेहद शर्मनाक है।
  • कांग्रेस नेताओं की बयानबाज़ी पीड़ित परिवार को दुखी कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के घर को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देंगे। समाज परिवार के साथ है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, गुरुवार रात साढ़े 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर के अंदर 3 लोगों ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर कमरे में तीन लाश लटकती मिली। ये लाश 48 साल के लखन लाल सेन, 42 साल की रानू सेन और उनकी 14 साल की बेटी पायल सेन की थी।

कमरे में मिले खून की छींटे

तीनों ने गले में नायलॉन की रस्सी के सहारे आत्महत्या की थी। लाश के आसपास खून के कुछ छींटे भी मौजूद थे। अनुमान है कि मौत के बाद ये उनके नाक और मुंह से निकले होंगे।

घर से आ रही थी तेज बदबू

पड़ोसियों के मुताबिक जब घर से उन्हें तेज बदबू आई तो पहले तो उन्हें लगा कि ये आसपास मौजूद कचरे से आ रही है। लेकिन घर के अंदर से ये बदबू और तेज हुई तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने जब खिड़की के सहारे घर के अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए। वहां घर के तीनों सदस्यों की लाश लटक रही थी।

दो से तीन दिन पुराना शव

टिकरापारा पुलिस लाश की हालत देखकर आशंका जता रही है कि परिवार ने सुसाइड 2 से 3 दिन पहले किया है। क्योंकि लाश का रंग काला हो चुका है। साथ ही पड़ोसियों का भी कहना है कि उन्होंने परिवार को बीते 48 घंटों से देखा नहीं था।

आत्महत्या की वजह साफ नहीं

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार का आसपास के लोगों के साथ बहुत ज्यादा उठना बैठना नहीं था। वे अपने काम से ही मतलब रखते थे। घर की महिला और बच्ची भी पड़ोसियों के साथ बहुत ज्यादा घुलती-मिलती नहीं थी। परिवार का मुखिया लखन सेन का भी किसी से कोई बड़ा विवाद फिलहाल सामने नहीं आया है। जो उसके मौत की वजह बने।

यह भी पढ़ें : CG अपडेट : नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा! जारी होने से पूर्व सूची वायरल