रायपुर। मठपुरैना इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी में एक ही परिवार के 3 लोगों के फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) मामले में कांग्रेस ने समिति गठित (Congress formed a committee) की है। 6 सदस्यीय इस समिति में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय संयोजक होंगे। ये समिति पूरी घटना की बारीकी से जांच करेगी और रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज को सौंपेगी। इसके अलावा इस समिति में गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे, पार्वती साहू, डॉ. करूणा कुर्रे और नंदकुमार सेन सदस्य बनाए गए है।
दरअसल, गुरुवार रात साढ़े 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर के अंदर 3 लोगों ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर कमरे में तीन लाश लटकती मिली। ये लाश 48 साल के लखन लाल सेन, 42 साल की रानू सेन और उनकी 14 साल की बेटी पायल सेन की थी।
तीनों ने गले में नायलॉन की रस्सी के सहारे आत्महत्या की थी। लाश के आसपास खून के कुछ छींटे भी मौजूद थे। अनुमान है कि मौत के बाद ये उनके नाक और मुंह से निकले होंगे।
पड़ोसियों के मुताबिक जब घर से उन्हें तेज बदबू आई तो पहले तो उन्हें लगा कि ये आसपास मौजूद कचरे से आ रही है। लेकिन घर के अंदर से ये बदबू और तेज हुई तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने जब खिड़की के सहारे घर के अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए। वहां घर के तीनों सदस्यों की लाश लटक रही थी।
टिकरापारा पुलिस लाश की हालत देखकर आशंका जता रही है कि परिवार ने सुसाइड 2 से 3 दिन पहले किया है। क्योंकि लाश का रंग काला हो चुका है। साथ ही पड़ोसियों का भी कहना है कि उन्होंने परिवार को बीते 48 घंटों से देखा नहीं था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार का आसपास के लोगों के साथ बहुत ज्यादा उठना बैठना नहीं था। वे अपने काम से ही मतलब रखते थे। घर की महिला और बच्ची भी पड़ोसियों के साथ बहुत ज्यादा घुलती-मिलती नहीं थी। परिवार का मुखिया लखन सेन का भी किसी से कोई बड़ा विवाद फिलहाल सामने नहीं आया है। जो उसके मौत की वजह बने।
यह भी पढ़ें : CG अपडेट : नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा! जारी होने से पूर्व सूची वायरल