‘धान खरीदी’ के मुद्दे पर कांग्रेस ने BJP को घेरा! ‘दीपक बैज-सुशील’ ने छेड़ा वार
By : hashtagu, Last Updated : January 9, 2024 | 5:17 pm
-
सुशील आनंद शुक्ला ने भी किया वार
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, चुनाव के दौरान भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर गारंटी दी थी कि भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को एकमुश्त ₹3100 प्रति क्विंटल दिए जाएंगे, अब जब धान खरीदी अपने अंतिम चरण में है तब वे कह रहे हैं कि भुगतान बाद में होगा, यह किसानों के साथ सीधा-सीधा छलावा है। भाजपा की यह पुरानी आदत है वह किसानों का वोट लेने के लिए झूठे वायदे करती है और चुनाव के बाद उन्हें ठगने का काम करती है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने ही हमने पहली कैबिनेट बैठक में किसानों की कर्ज माफी और धान के ₹2500 समर्थन मूल्य की घोषणा की, लेकिन धान खरीदी का अंतिम दौर आने के बाद भी अब तक भाजपा सरकार ने ₹3100 में खरीदी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है, इस वजह से किसानों में भारी हताशा… pic.twitter.com/cgjayxvYAG
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 9, 2024
चुनाव के दौरान भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर गारंटी दी थी कि भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को एकमुश्त ₹3100 प्रति क्विंटल दिए जाएंगे, अब जब धान खरीदी अपने अंतिम चरण में है तब वे कह रहे हैं कि भुगतान बाद में होगा, यह किसानों के साथ सीधा-सीधा छलावा है।
भाजपा की यह पुरानी… pic.twitter.com/VWwaLBtCvh
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 9, 2024
यह भी पढ़ें : Photo Story : ‘अमित जोगी और शाह’ की मुलाकात! इसके सियासी मायने
यह भी पढ़ें : Untold Story : छत्तीसगढ़ में ‘सचिन पायलट’ की अग्निपरीक्षा! दौरे के सियासी मायने