छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान सभा, पायलट बोले- प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद खराब

By : dineshakula, Last Updated : July 6, 2025 | 7:21 pm

Sachin Pilot in Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को कांग्रेस की ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि भले ही बारिश और बादल हों, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश बेहद ऊंचा है। उन्होंने कहा कि यह जनसभा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एक मजबूत कदम है।

सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब हो चुकी है और जनता हर मोर्चे पर परेशान है। उन्होंने बताया कि इस सभा के जरिए कांग्रेस अपनी आगे की रणनीति तैयार करेगी और तय किया जाएगा कि पार्टी को किस दिशा में ले जाना है। उन्होंने मंच, पंडाल और सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया, इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस जनसभा को पूरी ताकत से सफल बनाने में जुटे हैं। कार्यक्रम के बाद कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक भी होगी, जिसमें आगे की कार्ययोजना पर विचार किया जाएगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शासन होने के बावजूद बीजेपी जवाबदेही से बच रही है, जबकि कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है और जनता का भरोसा सरकार पर से उठ रहा है।

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उनके मंत्री और सांसदों को प्रशिक्षण की जरूरत पड़ रही है, तो यह साफ है कि संघ का दखल भाजपा में बढ़ गया है, जो पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Sachin Pilot X account

Sachin Pilot X account