रायपुर। लोकसभा का चुनावी बिगुल बज गया है। ऐसे में अब पार्टियों में दल बदलने के सियासी घटनाक्रम भी बढ़ने लगे हैं। ऐसे में बीजेपी रीति और नीतियों के साथ पीएम मोदी से प्रभावित होकर कांग्रेस नेत्र सरला तिवारी (Congress Netra Sarla Tiwari) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
- इनका नवप्रवेश बीजेपी (New entrant BJP) के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कराया। उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा, कांग्रेस पार्टी सिर्फ परिवारवाद को ही बढ़ावा देती है। ऐसे में अब जो लोग देश की सेवा करना चाह रहे हैं, वे बीजेपी की राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ रहे हैं। यह क्रम यहां ही नहीं पूरे देश में चल रहा है। पीएम मोदी की गारंटी बीजेपी सरकार पूरी कर रही है। इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटें जीतेंगी। वहीं छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
इस दौरान पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विद्याशरण तिवारी ,भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह एवं भाजपा पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Political Story : ‘PM मोदी का पत्र’ लेकर चुनावी जंग में कूदेगी BJP! इसके सियासी मायने