रायपुर : कांग्रेस नेता और पूर्व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की आगामी “वोटर्स राइट्स यात्रा” (voters’ right yatra) के बारे में बयान दिया। उन्होंने कहा कि कल, राहुल गांधी बिहार के सासाराम से पटना तक यात्रा करेंगे, जो 17 दिनों तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 1300 किलोमीटर चलेंगे।
भूपेश बघेल ने आगे कहा, “यह यात्रा वोटर्स के अधिकारों की रक्षा के लिए है और यह यात्रा वोट चोरी के खिलाफ है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य आम नागरिकों के मताधिकार की रक्षा करना और यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक को अपने मतदान का अधिकार बिना किसी डर या दबाव के मिले।
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: Congress leader Bhupesh Baghel says, “Tomorrow Rahul Gandhi is travelling from Sasaram to Patna. This journey will last 17 days, during which he will walk 1300 kilometres. This is a Voter Rights Yatra. This is a journey against vote theft…” pic.twitter.com/4DbKagkO2C
— ANI (@ANI) August 16, 2025
कांग्रेस पार्टी ने यह यात्रा आगामी चुनावों के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में शुरू की है। पार्टी का मानना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मज़बूत करने और चुनावी पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की यात्राएं जरूरी हैं। बघेल ने इस यात्रा को भारतीय लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों की रक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
राहुल गांधी की यह यात्रा बिहार से शुरू होकर अन्य राज्यों में भी जाएगी, और यात्रा के दौरान वोटिंग अधिकारों और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर जन जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
कांग्रेस का यह कदम आगामी चुनावों के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें चुनावी धोखाधड़ी, वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी और अन्य चुनावी असमानताओं के खिलाफ आवाज़ उठाई जाएगी।
इस यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस समेत कई अन्य राज्य कांग्रेस प्रमुखों ने भी अपना समर्थन जताया है।