रायपुर। कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र परिहार (Congress leader Pushpendra Parihar) ने पार्टी से इस्तीफ़ा (Congress resignation) दे दिया है। जिसमें इस नेता ने भी भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाया है। इस्तीफ़ा पत्र में दीपक बैज को बताया कि बड़े दुखी मन से मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यापत्र दे रहा हूं। मेरा मन तो पहले से ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तानाशाही रवैया और जनविरोधी नीति से फट गया है।
पुष्पेंद्र परिहार ने त्यागपत्र में आगे लिखा कि मैंने पूर्व में भी कांग्रेस से त्यागपत्र दिया था, लेकिन पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के समझाने पर पुनः कांग्रेस प्रवेश किया था। लेकिन वर्तमान में कांग्रेस में भूपेश बघेल के द्वारा सभी क्षेत्रों में हस्तक्षेप किया है, अपने चहेतों को पद बाटने और टिकट बांटने के कारण प्रदेश में अपनी मजबूत लॉबी तैयार कर ली है। कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को गुलाम की तरह देखते और व्यवहार करते है, कांग्रेस आलाकमान भी उनके पूर्व के के शासन काल में प्रशासन और राजनीतिक में जातिगत भेदभाव को बढाया था, आज भी उनकी यही नीति है। उनके रहते कांग्रेस का छत्तीसगढ में कभी भला नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें : कश्यप ने साधा निशाना : बघेल पूरे 5 साल BJP प्रवक्ताओं और पत्रकारों पर सौ-सौ मुकदमे लादकर बदलापुर की राजनीति करते रहे
यह भी पढ़ें :PM मोदी को डिफाल्टर कह कर महंत ने ‘राजनीतिक शुचिता’ की सारी हदें तोड़ दी है – शिवरतन शर्मा