छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में कांग्रेस को बढ़त

भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव (Bhanupratappur Assembly) में सर्व आदिवासी 9tribal) समाज के प्रत्याशी अकबर राम कांग्रेस की सावित्री मंडावी के जीत के अंतर को कम करने की भूमिका में दिख रहे हैं।

  • Written By:
  • Updated On - December 8, 2022 / 03:47 PM IST

रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव (Bhanupratappur Assembly) में सर्व आदिवासी (tribal) समाज के प्रत्याशी अकबर राम कांग्रेस की सावित्री मंडावी के जीत के अंतर को कम करने की भूमिका में दिख रहे हैं। इधर, बीजेपी को भी रिजर्वेशन को लेकर कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा है। अभी तक 17वें राउंड की गिनती में कांग्रेस को 60255 और बीजेपी को 39992 वोट मिले हैं। वहीं सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम को 22155 को वोट मिले हैं। सूचना मिल रही है की 14 टेबल पर 19वीं राउंड की गिनती शुरू हो गई है।

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में मतगणना का दौर जारी है, अब तक जो रुझान सामने आए हैं उनमें कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री मंडावी 16 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही है। राज्य में नक्सल प्रभावित जिले कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस की सावित्री मंडावी, भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम के बीच है।

मतगणना की शुरूआत से ही कांग्रेस की उम्मीदवार लगातार आगे चल रही थी और उनका यह सिलसिला निरंतर बना हुआ है। यहां उप-चुनाव मनोज मंडावी के निधन के कारण हो रहा है। मनोज मंडावी की पत्नी है सावित्री मंडावी और वे पेशे से शिक्षिका रही हैं।