कांग्रेस MLA विनय जायसवाल का बड़ा आरोप, BJP के पूर्व विधायक ने आदिवासियों की जमीन हड़पी!
By : hashtagu, Last Updated : June 16, 2023 | 1:25 pm
विनय जायसवाल के मुताबिक इसकी शिकायत उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्र लिखकर की है और इसकी जांच कराए जाने की मांग की है। दो अलग-अलग केस में फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन घोटाले को अंजाम दिया गया है। पहले केस में उनकी पत्नी के प्रकरण में राशन कार्ड लगाया गया है, लेकिन मां के प्रकरण में पहचान के लिए राशन कार्ड न लगाकर धोखाधड़ी की गई है।
वन अधिकार पट्टा के अधिनियम के अनुसार व्यक्तिगत पट्टा परिवार के लिए जारी किया जाता है। एक ही परिवार के दो व्यक्तियों का पट्टा नहीं बन सकता है। वहीं इनके तीन पीढ़ियों के कब्जे का कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया है। अपना नाम छिपाने के लिए मां और पत्नी के नाम से वन अधिकार पट्टे का बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। नियम के मुताबिक 10 एकड़ से अधिक भू-स्वामित्व परिवार वन अधिकार पट्टा के लिए पात्रता नहीं रख सकता।
मेरे आरोपों को चुनाव से जोड़कर ना देखा जाए – विनय जायसवाल
बीते साढ़े चार साल से विनय जायसवाल इस क्षेत्र के विधायक रहे हैं और अब चुनाव से कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी श्याम बिहारी जायसवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए हैं, ऐसे में उनके इस खुलासे को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि विनय का कहना है कि उनके पास सारे तथ्य और प्रमाण हैं, जिसके आधार पर वे आरोप लगा रहे हैं, लिहाजा इसे चुनाव से जोड़कर देखा जाना सही नहीं है।
यह भी पढ़ें : पुलिसवालों ने बनाई आजाद जनता पार्टी!, सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव