Congress News: ‘केसी वेणुगोपाल’ बोले-सब तय कर दिया है! अब ‘सैलजा जी’ ब्रीफ करेंगी!…VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : August 19, 2023 | 8:23 pm

रायपुर। आज राजीव भवन में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (Political Affairs Committee of Congress) और लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। उसके बाद पत्रकारों ने जब केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) से सवाल पूछने लगे तो उन्होंने कहा, कुमारी सैलजा जी बोलेंगी। चुनाव की प्लानिंग और टिकट को लेकर सवाल पर कहा, हमारा एक ही लक्ष्य है, 75 सीट हमारा टॉरगेट है छत्तीसगढ़ में, उसके बारे में हमने चिंता कर दिया, प्लान कर दिया। और हम जीतेंगे बिल्कुल।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। केसी वेणुगोपाल, अजय माकन ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक में जानकारी दी है। 2 सितंबर को राहुल गांधी तो 8 को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का दौरा है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, हमारा एक ही लक्ष्य है 75 सीट।

वेणुगोपाल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में हमारे इस टारगेट को लेकर हमने चिंतन किया प्लान किया, हम जीतेंगे। प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी कहा कि, हर रिपोर्ट में हमें 75 प्लस सीटें मिल रही है। भले ही रिपोर्ट विपक्ष की हो और वह छिपा रहे हों।

ऐसे होगी टिकट वितरण की प्रक्रिया

31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी नामों का पैनल पीसीसी को देगी।

3 सितंबर को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी, उसमें पहले लिस्ट निकालने के लिए एक्सरसाइज होगी।

4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी, यहां से रिकमेंडेशन सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज देंगे।

सितंबर के पहले सप्ताह में 6 तारीख को पहली लिस्ट जारी की जाएगी।

इससे पहले कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 15 अगस्त को हुई थी। (फाइल फोटो)

इससे पहले कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 15 अगस्त को हुई थी। (फाइल फोटो)

बैठक में कुमारी सैलजा, ​​​​​​मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़ और चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षकों के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल रहे।

छत्तीसगढ़ में फिर से बन रही सरकार- सैलजा

मीटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सैलजा बोलीं छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है। उनके मुताबिक कांग्रेस 75 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पार्टी ने प्रदेश में काफी काम किए हैं जिससे यहां की जनता काफी खुश और उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें : कुमारी सैलजा का दावा : 75 सीट लाएगी कांग्रेस! ‘KC वेणुगोपाल’ ने दिए जीत के मंत्र…प्रत्याशियों की पहली सूची…