राममंदिर का कांग्रेस ने फिर किया अपमान अब तो ‘निकृष्ट’ राजनीति करने पर उतर गई है -संजय श्रीवास्तव का वार

By : hashtagu, Last Updated : May 11, 2024 | 8:03 pm

  • श्रीराम जी को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस राममंदिर के शुद्धिकरण बात कर भगवान श्रीराम का फिर किया अपमान-भाजपा
  • विधर्मी कांग्रेस को पता नहीं जहां भी भगवान का आह्वान होता है, वह स्थान शुद्धि ही नहीं परम अलौलिक होता है-भाजपा
  • रायपुर। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Congress state president Nana Patole) ने राम मंदिर को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है। नाना पटोले ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो राम मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा। जिस पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव (BJP State General Secretary Sanjay Srivastava) ने कहा प्रभु श्रीराम को सुप्रीम कोर्ट में काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस ने एक बार फिर श्रीराम मंदिर के शुद्धिकरण का बयान देकर अपने हिंदू धर्म और सनातनी विरोधी मानसिकता को देश की जनता के सामने प्रमाणित कर दिया है। कांग्रेस अपनी तुष्टिकरण की राजनीति में इतनी विधर्मी हो गई है कि अब श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराने के बाद किसलिए शुद्धिकरण की बात कर रही है

    • उन्होंने कहा कांग्रेस अपनी होने वाली करारी हार से इतनी घबराई हुई है कि उसके नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। कभी पीएम मोदी को गाली देने लग जा रहे हैं, तो कभी उनकी क्रब खोदने की बात करने लग जा रहे हैं। देश को बंटवारे की ओर ले जाने वाली कांग्रेस अब प्रभु श्रीराम का भी अपमान करने से नहीं चूक रही है। इसके लिए कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए। क्योंकि प्रभु श्रीराम हमारे देश की आस्था और अस्तित्व हैं।

    भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी सोच का जवाब जनता अपने वोट देगी और पीएम मोदी को 400 पार सीट देकर कांग्रेस का वजूद ही देश से खत्म कर देगी। कांग्रेस खुद संविधान बदलने और बहुसंख्यकवाद के खिलाफ सत्ता में आने के बाद काम करने का वादा अपने न्याय पत्र में मुस्लिमों से किया है। आदिवासी, दलित, एसटी-एसी के आरक्षण को छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का वादा गांधी परिवार कर रहा है। सिर्फ मुस्लिमों के वोट पाने के लिए हिंदू विरोधी राजनीति करने पर उतर आई है। लेकिन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दलों के खतरनाक देश को बांटने वाले मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।