रायपुर। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस धरना-प्रदर्शन (Chhattisgarh Congress protest) कर रही है। रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को कंधों पर उठा लिया है और आगे बढ़ते रहे। कांग्रेसियों से पुलिस की जमकर झड़प भी हुई।
अगर ED निष्पक्ष जांच कर रही होती तो कांग्रेस के लोगों को प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं होती, ED केवल बीजेपी को सुरक्षित करने के लिए कार्रवाई कर रही है। इनकी कार्रवाई सिर्फ विपक्षी लोगों के ऊपर ही हो रही है। हाई कोर्ट ने कहा कि हेमंत सोरेन के मामले में कुछ नहीं बनता लेकिन उन्हें जेल में क्यों रखा गया है?
समय बदलते देर नहीं लगता। केंद्र में जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी सुप्रीम कोर्ट के जजों की कमेटी बनाकर ED-CBI ये जितनी भी जांच कर रहीं इनकी भी जांच कराएंगे। जितने भी फर्जी केस बनाकर रखे हैं उनके ऊपर सीधे कार्रवाई की जाएगी।
23 अगस्त को राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अब देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में भी कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है। कल यानी 23 अगस्त को राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस ने पावर कट और बढ़े हुए बिजली दर को लेकर प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें :CG-X Story : कार्टून Poster से भाजपा ने ‘कांग्रेस’ पर छोड़े व्यंग बाण! जानिए इसके मायने
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी जम्मू में आइसक्रीम खाकर गर्मी कम करने के लिए आए हैं : भाजपा