ED के छापे के विरोध में ‘कांग्रेस’ का विरोध-प्रदर्शन

By : hashtagu, Last Updated : August 23, 2023 | 2:02 pm

रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी के घर ईडी के छापे (ED Raids) के विरोध में कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन (Congress protest) शुरू कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया है। युवा कांग्रे के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच गए हैं। जहां सीएम के राजनीतिक सलाहकार के घर के सामने जमकर केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी हो रही है।

दरअसल, ED की ओर से छत्तीसगढ़ में लगातार पड़ रही हैं। इसी के तहत आज ईडी की टीम रायपुर और भिलाई में कार्रवाई कर रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ईडी सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास पर जांच कर रही है। ईडी ने सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के घर भी पहुंची है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कथित शराब और कोयल परिवहन घोटाले को लेकर ईडी प्रदेश में लगता छापे की कार्यवाही कर रही है। इन मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की उम्मीद करता हूं: राकेश शर्मा