रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी (Congress Party)ने 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना को घटाकर 100 यूनिट करने के खिलाफ आज प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली ऑफिस के सामने पुतला दहन करेंगे।
मंगलवार को कांग्रेस ने सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इसमें सरकार के फैसले को जनता के खिलाफ बताया गया। कांग्रेस ने फिर से 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना लागू करने की मांग की। सोमवार को भी इस फैसले के विरोध में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था।
रायपुर के शास्त्री चौक स्थित बिजली ऑफिस के सामने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कांग्रेस का प्रदर्शन होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
बत्ती गुल, रेट ज्यादा, बिजली बिल हाफ योजना बंद
हर परिवार पर ₹1000 से ₹2000 का अधिक आर्थिक बोझ pic.twitter.com/UmtIs2PW3Q— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 6, 2025
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को खत्म कर दिया है। इससे आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। उन्होंने कहा, “अब केवल 100 यूनिट तक की खपत पर ही बिजली बिल हाफ होगा। इससे अधिकांश उपभोक्ता इस योजना से वंचित हो गए हैं।”