रमन के ‘स्वाद’ पर ‘कांग्रेसी’ बवाल!, जवाब में BJP का ‘भूपेश’ से सवाल

By : madhukar dubey, Last Updated : April 27, 2023 | 10:59 pm

छत्तीसगढ़। कहते हैं कि सियासत की नगरी में एक-दूसरे पर वार-प्रतिवार करने के लिए मुद्दों की कमी नहीं है। कभी-कभी जब बयानबाजी होती है तो उनके प्रत्युत्तर में कुछ न कुछ सामने आ ही जाता है। बहरहाल, शहीदों की शहादत के बाद बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) एक दूसरे पर हमलावार है। चाहे वह नक्सलवाद के बढ़ने या कम होने के सवाल हो या कुछ और। लेकिन आज शहीदों की शहादत के वक्त सत्ता और विपक्ष एक दूसरे पर नजरें गड़ाए हुए हैं।

इसकी नजीर के तौर पर आज कांग्रेस के ट्विटर पर ट्विट किया गया, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) शहीदों की शहादत की घटना के वक्त कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ता के घर खाना खा रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हीं के ट्विट पर सवाल दागे। इसके बाद कुछ घंटों बाद फिर बीजेपी ने भी अपने ट्विटर पर भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात के दौरान खाना खाने पर पोस्टर वार छेड़ दिया।

बीजेपी ने लिखा, भूपेश बघेल ने असंवेदनशीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। एक तरफ हमारे 11 जवानों पर क्रूर नक्सली गोलियों की बौछार कर रहे थे और दूसरी तरफ भूपेश पकवान उड़ाने में व्यस्त थे। आइए कांग्रेस और बीजेपी के पोस्टर वार दो पोस्ट, जिससे समझा जा सकता है। कांग्रेस-बीजेपी कितनी एक दूसरे पर हमलावार हैं। शायद कारण भी है, लोकसभा और विधानसभा का चुनाव।

कांग्रेस के इस POST  के बाद नीचे BJP का भी Post पढ़ें