Congress बोली, इंस्पेक्टर की गलती पर सरकार को घेरना BJP का दिवालियापन
By : madhukar dubey, Last Updated : May 26, 2023 | 9:32 pm
रमन राज में पेंड्रावन जलाशय बेचने वाला अधिकारी भाजपा का नेता बन गया
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा इस मामले में जो बयानबाजी कर रहे भाजपा नेता जान ले छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का राज है जो गलती करता है उस पर कड़ी कार्यवाही की जाती है, दोषियों को बख्शा नहीं जाता और न ही दोषियों को सरकारी संरक्षण मिलता है। रमन राज में अधिकारी डीएमएफ के पैसे से अपने बंगले में स्वीमिंग पूल बनवाते थे।
तत्कालीन मुख्यमंत्री, वनमंत्री उस पर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं दिखाते थे। प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि कैसे रमन सरकार में राजधानी रायपुर से मात्र 35 किमी दूर स्थित पेंड्रावन जलाशय को एक निजी कंपनी को बेच दिया गया था, तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विधानसभा में विरोध करने के बाद उस सौदे को रद्द किया गया था।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पेंड्रावन जलाशय को बेचने वाला अधिकारी रिटायरमेंट के बाद आज भाजपा नेता है तथा रमन सिंह का खासम खास है। पेंड्रावन जलाशय बेचने वाले भाजपाई आज एक अधिकारी की गलती पर राजनीति कर रहे है। भाजपा बतायें उसको उस समय पेंड्रावन जलाशय को बेचने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं किया था तथा रिटायरमेंट के बाद उसे एक महत्वपूर्ण पद पर बैठाया। कांग्रेस सरकार आने के बाद जब उसे हटाया गया तो भाजपा का सदस्य बनकर रमन के विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बना दिया गया।
यह भी पढ़ें : Congress : मरकाम का मोदी सरकार पर वार! 9 साल में बेचने के अलावा कुछ नहीं किया