छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री (Raman Singh) रमन सिंह ने भूपेश (Bhupesh) सरकार पर तंज कसा। उन्होंने अपने ट्विट पर लिखा कि सड़क के गड्ढे नहीं भरे लेकिन दाऊ के अहंकार का घड़ा भर गया है। कुछ दिन सत्ता में रह लिए हैं, कुछ बाकी हैं। जर्जर स्कूलों की बदौलत शिक्षा में छग देश के ३४वें स्थान पर है। सरकारी स्कूल की मांग है क्योंकि ४ सालों में एक भी स्कूल नहीं बना। अब “विकास” नहीं “ईडी और सीडी की चर्चा होती है। रमन सिंह ने कहा कि वे प्रदेश के दौरे पर थे, जहां विकास की झूठी कहानी दिखी। स्कूलों की हालत जर्जर है।
सड़क के गड्ढे नहीं भरे लेकिन दाऊ के अहंकार का घड़ा भर गया है
कुछ दिन सत्ता में रह लिए हैं, कुछ बाकी हैं।जर्जर स्कूलों की बदौलत शिक्षा में छ:ग देश के 34वें स्थान पर है।
सरकारी स्कूल की मांग है क्योंकि 4 सालों में एक भी स्कूल नहीं बना
अब "विकास" नहीं "ED-CD" की चर्चा होती है। https://t.co/QOKKT4Y7KR
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 30, 2022
कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, फँस गया “गोलू” जाल में..। हमने तो सिर्फ़ “डेढ़ दशक” के गढ्ढे कहा, नाम भी नहीं लिया। हमने तो सिर्फ़ “पनामा” कहा, अभिषेक का तो नाम भी नहीं लिया, लेकिन लाल मिर्च का धुआँ निकल पड़ा। रमन सिंह! तुम्हारे पापों का हिसाब जनता ने कर दिया है, प्रायश्चित करो, माफी माँगो कु-कर्मों की। कांग्रेस ने कहा कि रमन सरकार को जनता ने नाकार दिया था। इनके शासनकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुए थे।
फँस गया "गोलू" जाल में..😅
हमने तो सिर्फ़ "डेढ़ दशक" के गढ्ढे कहा, नाम भी नहीं लिया
हमने तो सिर्फ़ "पनामा" कहा, अभिषेक का तो नाम भी नहीं लियालेकिन लाल मिर्च का धुआँ निकल पड़ा।
रमन सिंह! तुम्हारे पापों का हिसाब जनता ने कर दिया है, प्रायश्चित करो, माफी माँगो कु-कर्मों की. https://t.co/j4UROuPSVU
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 30, 2022