रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Congress Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि लोरमी की जनता को पता है अरुण साव (Arun Sao) एक निष्क्रिय सांसद है जिनकी बतौर सांसद कोई उपलब्धि नहीं है। लोरमी की जनता आज दुःखी है कि सांसद के रूप निष्क्रिय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर लोरमी की जनता के जख्मों पर भाजपा ने नमक छिड़का है। अरुण साव कभी भी बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में खड़े नहीं हुए हैं, बिलासपुर में ट्रेन रद्द की गई बिलासपुर से चलने वाली हवाई सेवा को बन्द किया गया तब भी अरुण साव मौन थे। कोविड कॉल के दौरान भी जनता को किसी प्रकार से मदद नही की। मोदी सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव सौतेला व्यवहार की तब भी अरुण साव मौन थे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा से कोई भी नेता छत्तीसगढ़ आ जाए जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी लोरमी ही नहीं प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में भी भाजपा की प्रत्याशी की हालत पतली है। भाजपा के प्रत्याशियों को भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ही स्वीकार नहीं कर रहे हैं भाजपा में भगदड़ मची हुई है इस्तीफों का दौर चल रहा है अरुण साव की लोरमी में करारी हार होगी।
यह भी पढ़ें : कोविड संक्रमण से पुरुषों में बिगड़ सकती हैं मूत्र संबंधी समस्याएं : स्टडी