रायपुर। भानुप्रतापपुर (Bhanupratappur) चुनाव में कांग्रेस (Congress) की जीत ने पार्टी के उत्साह में वृद्धि की है। महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा की उपचुनाव में जीत का पूरा श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया है। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद की हार पर उन्होंने तंज भी कसा है। अनिला भेड़िया का कहना है कि ब्रह्मानंद ने नामांकन में गलत जानकारी दी। जनता से झूठ बोला। हमने रेप का मामला उजागर किया और जनता ने अपना काम किया है।
इधर, एनएसयूआई ने भी कहा
उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद एनएसयूआई ने ट्वीट कर भानुप्रतापुर की जनता का आभार जताया था। उन्होंने लिखा था कि ‘आप सबने मिलकर बुराई को भी हराया है। आगे लिखा था कि जब भाजपा बलात्कारी के साथ खड़ी थी, आपने सबके मुंह पर लोकतांत्रिक तमाचा मारा है।’
सावित्री मंडावी को बड़ी जीत मिली
दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंडावी को कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर से टिकट दिया था। जहां उन्होंने बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को 21,171 वोट से हराया।
भानुप्रतापपुर की जनता का इसलिए भी विशेष आभार क्योंकि सबने मिलकर बुराई को भी हराया है।
जब @drramansingh @brijmohan_ag सहित पूरी @BJP4CGState बलात्कारी के साथ खड़ी थी, आपने सबके मुंह पर लोकतांत्रिक तमाचा मारा है।
भाजपा के उस नेता को साधुवाद जिसने यह मामला हमारे संज्ञान में लाया। pic.twitter.com/6lAkFJd9YW
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 8, 2022