छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव जिलाध्यक्षों की सूची 48 घंटे में अंतिम मुहर से पहले दिल्ली में राहुल गांधी की समीक्षा बैठक

संगठन सृजन अभियान के तहत 9 से 17 अक्टूबर के बीच कांग्रेस ने 41 जिलों में पर्यवेक्षक भेजकर छह नामों का पैनल तैयार कराया था।

  • Written By:
  • Publish Date - November 17, 2025 / 04:43 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल का इंतजार अब लगभग खत्म है। जिलाध्यक्षों (District Presidents) की नई सूची अगले 48 घंटे में जारी होने की संभावना है। रविवार रात दिल्ली में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लंबी बैठक की। इस बैठक में 41 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई।

अब सोमवार को एआईसीसी की बैठक में इन नामों पर अंतिम निर्णय होने की संभावना है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिन पायलट और तीनों सह प्रभारी एस ए सम्पत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड भी शामिल होंगे।

हर जिले के लिए छह नामों का पैनल

संगठन सृजन अभियान के तहत 9 से 17 अक्टूबर के बीच कांग्रेस ने 41 जिलों में पर्यवेक्षक भेजकर छह नामों का पैनल तैयार कराया था। ये पैनल एआईसीसी को भेजा गया और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नाम शॉर्टलिस्ट किए गए। राहुल गांधी के साथ हुई बैठक के बाद नाम लगभग तय माने जा रहे हैं।

इन नेताओं को मिल सकती है जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार
रायपुर शहर कांग्रेस – सुबोध हरितवाल
रायपुर ग्रामीण – प्रवीण साहू
दुर्ग ग्रामीण – राकेश ठाकुर
अंबिकापुर – बालकृष्ण पाठक
जगदलपुर – सुशील मौर्या

नए चेहरे भी शामिल होंगे

बिलासपुर और धमतरी में नए चेहरों को मौका मिलने की बात कही जा रही है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही – पंकज तिवारी या मनोज गुप्ता
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर – अशोक श्रीवास्तव या के डमरू रेड्डी
दुर्ग शहर – आरएन वर्मा या धीरज बाकलीवाल
भिलाई जिला – मुकेश चंद्राकर या साकेत चंद्राकर

पांच जिलाध्यक्ष दोबारा आ सकते हैं

कांग्रेस इस बार परफॉर्मेंस आधारित मॉडल अपना रही है। 41 में से केवल पांच जिलाध्यक्षों को दोबारा मौका मिलने की संभावना है, क्योंकि उनकी नियुक्ति हाल ही में हुई थी। दुर्ग पाटन सरगुजा अंबिकापुर और बलरामपुर के जिलाध्यक्ष अपनी कुर्सी बचा सकते हैं।

नई सूची आने से पहले ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चर्चा तेज हो गई है और अगले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण होंगे।