छत्तीसगढ़। ED की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर आक्रामक हो गई है। कांग्रेस ने अपने महाधिवेशन (convention) को लेकर हुंकार भरी है। कहा है कि हम मोदी द्वारा ईडी के दुरुपयोग कराने पर न डरें हैं, और न डरेंगे। कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप है कि कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन को रोकने के लिए और इसमें व्यवधान डालने के लिए ईडी की छापेमार कार्रवाई करवाई जा रही है।
कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा था, जब भी चुनाव और अधिवेशन होते हैं तो वहां ईडी और केंद्रीय जांच एजेंसियों को भेज दिया जाता है। कहा, था, अगर कोई गलत है तो कार्रवाई हो। लेकिन बेवजह परेशान करना लोकतंत्र के लिए घातक है। यह सब राजनीतिक द्वेष के चलते कार्रवाई हो रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा था, रमन सिंह और मूणत के पास कहां से बेहिसाब संपत्ति आई। इसकी जांच भी क्यों नहीं केंद्र सरकार कराती है। कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक होगा, जिसे भाजपा भूल नहीं पाएगी।
कांग्रेस का कहाना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डरी हुई है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में बार-बार जांच एजेंसियों को यहां भेजा रहा है। बता दें, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में करीब 15 हजार पदाधिकारी शामिल होंगे।
इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन के मद्देनजर एक विडियो पोस्ट कर लिखा, देश की एकता, अखंडता, समानता, भाईचारा बचाने के लिए, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे आक्रमण के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करने, आइए हिस्सा बनिये देश की दिशा और दशा बदलने वाले महाधिवेशन का।
'रायपुर में कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन'
आम जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए, एक बेहतर कल बनाने के लिए।
देश के लिए… 🇮🇳 pic.twitter.com/TtpzIQBLKU
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 21, 2023
देश की एकता, अखंडता, समानता, भाईचारा बचाने के लिए, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे आक्रमण के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करने, आइए हिस्सा बनिये देश की दिशा और दशा बदलने वाले महाधिवेशन का। pic.twitter.com/qejmHWxcc5
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 22, 2023
Preparations for the 85th AICC Plenary are in full swing.
I reviewed arrangements in Naya Raipur today, in the presence of CM @bhupeshbaghel Ji, GS in-charge @kumari_selja Ji, Organising panel convener @itariqanwar Ji, Chhattisgarh PCC President @MohanMarkamPCC Ji and others. pic.twitter.com/bUxTGhWhIU
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) February 21, 2023