कांग्रेस ने भरी ‘महाधिवेशन’ की हुंकार, नहीं डरेंगे!, देखें VIDEO वार

ED की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर आक्रामक हो गई है।

  • Written By:
  • Updated On - February 22, 2023 / 04:56 PM IST

छत्तीसगढ़। ED की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर आक्रामक हो गई है। कांग्रेस ने अपने महाधिवेशन (convention) को लेकर हुंकार भरी है। कहा है कि हम मोदी द्वारा ईडी के दुरुपयोग कराने पर न डरें हैं, और न डरेंगे। कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप है कि कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन को रोकने के लिए और इसमें व्यवधान डालने के लिए ईडी की छापेमार कार्रवाई करवाई जा रही है।

कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा था, जब भी चुनाव और अधिवेशन होते हैं तो वहां ईडी और केंद्रीय जांच एजेंसियों को भेज दिया जाता है। कहा, था, अगर कोई गलत है तो कार्रवाई हो। लेकिन बेवजह परेशान करना लोकतंत्र के लिए घातक है। यह सब राजनीतिक द्वेष के चलते कार्रवाई हो रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा था, रमन सिंह और मूणत के पास कहां से बेहिसाब संपत्ति आई। इसकी जांच भी क्यों नहीं केंद्र सरकार कराती है। कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक होगा, जिसे भाजपा भूल नहीं पाएगी।

कांग्रेस का कहाना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डरी हुई है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में बार-बार जांच एजेंसियों को यहां भेजा रहा है। बता दें, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में करीब 15 हजार पदाधिकारी शामिल होंगे।

इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन के मद्देनजर एक विडियो पोस्ट कर लिखा, देश की एकता, अखंडता, समानता, भाईचारा बचाने के लिए, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे आक्रमण के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करने, आइए हिस्सा बनिये देश की दिशा और दशा बदलने वाले महाधिवेशन का।