‘हनुमान चालीसा पाठ’ पर कांग्रेस ने कसा ‘BJP’ पर तंज!

बीजेपी के हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पाठ करने पर कांग्रेस ने सवालों से घेराबंदी कर शुरू कर दी है।

रायपुर। बीजेपी के हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पाठ करने पर कांग्रेस ने सवालों से घेराबंदी कर शुरू कर दी है। आज बीजेपी ने बजरंग दल के कर्नाटक कांग्रेस द्वारा मैनोफेस्टो में बैन लगाने की  बात पर विरोध जताया। इसके फलस्वरूप उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल को सद्बुद्धि आने की कामना से BJP ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा से पूछे।

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर (Congress spokesperson Dhananjay Thakur) ने कहा, हनुमान जी बीजेपी को सद्बुद्धि दें। ताकि समाज में वैमनस्ता न फैलाए। उन्होंने कहा, अभी देश में कहीं भी बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। कर्नाटक और गोवा मेंं बीजेपी ने क्यों श्रीराम सेना पर बैन लगा दिया था। अभी वर्तमान में कहीं भी बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगा है स्थिति और परिस्थिति के अनुसार प्रतिबंध लगाने की बातें कही गई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश और देश की जनता को बताना चाहिए कि कर्नाटक और गोवा में भाजपा की सरकारों ने श्रीराम सेना पर बैन क्यों लगाया था? जो भाजपा जय श्री राम का नारा लगाती है श्रीराम जी के नाम से वोट लेती है चंदा लेती है और सत्ता हासिल की थी उनकी ऐसी क्या मजबूरी थी कि उनको कर्नाटक में श्रीराम सेना पर बैन लगाना पड़ा था प्रदेश में भाजपा बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कह कर घृणा और नफरत की राजनीति करना चाहते हैं असल मायने में प्रदेश में भाजपा के पास मुद्दा नहीं है और जन समर्थन खो चुकी भाजपा अब झूठ बोलकर राजनीति करना चाहती है।

यह भी पढ़ें : बृजमोहन ने ‘भूपेश’ के लिए पढ़े ‘हनुमान चालीसा’!, बोले, ‘कांग्रेसी’ राक्षस