रायपुर। चुनावी साल हो तो ऐसे में कोई भी पार्टी एक-दूसरे पर सियासी वार करने से कहां चूकने वाली हैं। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। उसी गति से सियासतदानों में सार्वजनिक मंच हो या सोशल मीडिया (Social media) का प्लेटफार्म हो। वैसे इधर बीच ट्विटर पर कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) की सक्रियता अब पिछले दिनों की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। जहां कार्टून हो या एक-दूसरे के खिलाफ छिड़ने वाले पोस्टर वार। इस चुनावी मौसम में जमकर लोगों के बीच वायरल भी हो रहे हैं।
आज संसद में पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। तो इधर छत्तीसगढ़ की सियासत में भी पारा चढ़ गया। एेसे में कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, सिक्रेट, नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी जी का यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कर रखा है। और बेल आइकान भी दबा रखा है।
इस कमेंट्स के बाद बीजेपी ने भी जवाब देते हुए लिखा, समझ में नहीं आता कभी-कभी, ये Meme Page है या किसी राष्ट्रीय पार्टी का आधिकारिक हैंडल चेतावनी – सस्ता नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है!
समझ में नहीं आता कभी-कभी, ये Meme Page है या किसी राष्ट्रीय पार्टी का आधिकारिक हैंडल 😂
चेतावनी – सस्ता नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है! https://t.co/GHTkTWEmo7
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 10, 2023
यह भी पढ़ें : अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए भाग्यशाली, यह विपक्ष के लिए शक्ति परीक्षण है : पीएम