बिजली कटौती पर झूठा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस बताएं बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 5 साल में क्या किया?-रंजना साहू

भाजपा से पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रंजन साहू ने कांग्रेस के प्रदर्शन (Congress demonstrations) को नौटंकी करार देते हुए उनसे सवाल पूछा

  • Written By:
  • Updated On - July 8, 2024 / 09:13 PM IST

छत्तीसगढ़। भाजपा से पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रंजन साहू (BJP State spokesperson Ranjan Sahu) ने कांग्रेस के प्रदर्शन (Congress demonstrations) को नौटंकी करार देते हुए उनसे सवाल पूछा कि कांग्रेस यह बताएं कि 5 वर्षों में प्रदेश में बिजली की उत्पादन क्षमता बढ़े इसके लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया? विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के नेता मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए यह सब कर रहे हैं।

श्रीमती साहू ने कहा कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 4 बार से ज्यादा बिजली टैरिफ बढ़ाया गया,बिजली उत्पादन करने वाले 2 बड़े प्लांट बंद हो गए,उत्पादन क्षमता बढ़ने की जगह घट गई,बिजली कटने का विरोध करने वाले नागरिक पर राजद्रोह का केस डाल दिया गया,बिजली बिल हाफ करेंगे का वादा करके सरकार में आई कांग्रेस ने बिजली बिल बढ़ाकर लोगो की जेब में डाका डाला,वो कांग्रेस किस मुंह से बिजली की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें : खेत में नाली का पानी! डिप्टी CM ‘अरुण साव’ ने तत्काल कलेक्टर को लगा दिया फोन….पढ़ें, पूरा वाक्या