‘धान खरीदी’ को कांग्रेस बनाएगी ‘चुनावी’ हथियार!, देखें, VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : February 3, 2023 | 11:55 am
ऐसे में जाहिर है कि इसका लाभ कांग्रेस को आगामी विधानसभा के चुनाव में देखने को मिलेगा। ये दीगर बात है कि बीजेपी इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरती रहती है। लेकिन हकीकत है कि ग्रामीण अंचलों में अब कांग्रेस की साख बढ़ी है। इसके पीछे कारण भी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात का तूफानी दौरा भी रहा है। जहां तमाम किसानों ने अपने जीवन स्तर में सुधार की कहानियां भी सुनाई। जिसे पूरे छत्तीसगढ़ ने देखा और महसूस भी किया है।
धानवान बना हमारा छत्तीसगढ़.
धनवान बने हमारे किसान.सभी अन्नदाताओं को बधाई. यह आपकी अपनी सरकार है.
धान्य🌾वाद! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी। @bhupeshbaghel#धानवान_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/dpWqaOdabL
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 2, 2023
इसके सियासी फायदे में कांग्रेस रहेगी अव्वल
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में किसानों और मजदूरों के जीवन स्तर में अमूलचूल परिवर्तन भी हुए हैं। यही कारण भी है कि विकास के पायदान में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अपना प्रमुख स्थान बना चुका है। यही वजह भी है कि भूपेश सरकार के माडल की गूंज अब पूरे देश में सुनाई दे रही है। इतना ही नहीं अन्य राज्य भी छत्तीसगढ़ के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।
चुनाव में इसको भुनाने की कोशिश में कांग्रेस
वैसे भी जब कांग्रेस सत्ता में आई तो अपने वादों के मुताबिक धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्जमाफी किया। ऐसे में कांग्रेस की छवि जनता के बीच एक भरोसमंद पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है। अगर सियासी नजरिए से कांग्रेस इन पूरे वादों को लेकर जनता के बीच जाएगी तो निश्चित तौर पर फर्क पड़ेगा। बस जरूरत होगी, भूपेश सरकार के कामों और राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के मायने लोगों को समझाने की। वैसे भी कांग्रेस को फिर से सत्ता में दोबारा वापसी कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी जान से जुटे हैं। फिर भी उन्हें कुछ ऐसे मुद्दे है, जिनसे पार पाना होगा। वैसे भी चुनावी दौर में कांग्रेस को इस बार कितना जनता का समर्थन मिलता है, ये तो अाने वाला वक्त ही बताएगा।
धान से छत्तीसगढ़ बना 'धानवान'
और धनवान बने हमारे किसान.@bhupeshbaghel#धानवान_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/doEYocy28m— Chunni Lal Sahu (@Chunni_lal_sahu) February 2, 2023
Bhupesh Sarkar has taken the first step towards making 13 lakhs 46 thousand 569 farmers financially strong by waiving off their loans worth Rs 5261.43 crore in the state.#धानवान_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/RlpXwhaYz1
— M G (@movohra) February 2, 2023