रायपुर। आज कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में रेल रोको आंदोलन (Rail roko movement) किया। इसी बीच कांग्रेस (Congress) ने अपने ट्विटर पर रेल परिचालन को लेकर पोस्टर वार छेड़ा। जहां कांग्रेस ने लिखा छत्तीसगढ़ ने भाजपा को 9 सांसद दिए हैं, इसके बावजूद भी ये ‘मोडानी सरकार’ लगातार छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार कर रही है… पूंजीपति मित्रों के पावर प्लांट्स में कोयला पहुंचाते वक्त कोई समस्या नहीं होती, लेकिन त्यौहारों के बीच यात्री ट्रेनें बंद कर दी जाती हैं… क्या मोदी सरकार के लिए उनके पूंजीपति मित्र देश की जनता से अधिक महत्वपूर्ण हैं..??
छत्तीसगढ़ ने भाजपा को 9 सांसद दिए हैं, इसके बावजूद भी ये 'मोडानी सरकार' लगातार छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार कर रही है… पूंजीपति मित्रों के पावर प्लांट्स में कोयला पहुंचाते वक्त कोई समस्या नहीं होती, लेकिन त्यौहारों के बीच यात्री ट्रेनें बंद कर दी जाती हैं… क्या मोदी सरकार के… pic.twitter.com/skOgMpdKDw
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 13, 2023
यह भी पढ़ें : Raipur : MLA विकास ‘कल’ कराएंगे भव्य पाेला तिहार!