‘बृजमोहन’ के Tweet पर कांग्रेस ने लिखा, ज़मानत ज़ब्त न हो जाए कहीं…

By : hashtagu, Last Updated : August 6, 2023 | 4:18 pm

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former Minister Brijmohan Agarwal) ने जर्जर स्कूलों (Dilapidated Schools) की मीडिया रिपोर्टस को पोस्ट करते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ में इस साल राज्य सरकार ने 1,04,000 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इसमें 19,574 करोड़ रुपए शिक्षा के लिए निर्धारित है। यह कुल बजट का करीब 19 फीसदी है। इसका मतलब है कि हर 100 रुपए में सरकार को 19 रुपए राज्य की शिक्षा व्यवस्था में खर्च करना है। बड़ी-बड़ी बातें और दावे करने वाली राज्य सरकार की हकीकत देखिए, वो कैसे छोटे-मासूम बच्चों की जान जोखिम में डाल रही है। बिलासपुर में जर्जर भवन में जमीन में पढ़ने को मजबूर बच्चे किसी माँ के जिगर का टुकड़ा और किसी बाप के आंखों की चमक है। कमजोर भवन की टूटती छत के नीचे यहाँ कभी अनहोनी हो सकती है। साफ है राज्य सरकार का विकास केवल अपने मंत्री-विधायक बंगलों तक सीमित है। आम आदमी से उनका कोई सरोकार नहीं, वरना राजधानी से न्यायधानी बिलासपुर की दूरी ही कितनी है। सरकार बताए- आखिर इतने लाखों करोड़ो रुपए कहां फूंके जा रहे हैं ?

इधर, कांग्रेस ने किया बीजेपी और बृजमोहन अग्रवाल पर वार करते हुए लिखा, 15 साल तक प्रदेश को मच्छर बनकर खून की तरह चूसने वाली भाजपा के लोग जब ऐसे ट्वीट करते हैं तो बेशर्मी भी शर्मा जाती है। जमीन क़ब्ज़ाने वाले, अवैध धंधों में लिप्त रहने वाले जब सत्संग की बातें करते हैं तो आईने टूट जाते हैं। तुम्हारे 15 साल के गढ्ढे धीरे-धीरे भर रहे हैं, कुछ भर गए कुछ बाकि हैं। रायपुर दक्षिण का भी सोच लो, ज़मानत ज़ब्त न हो जाए कहीं..

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास! PM मोदी ने VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग से किया शिलान्यास