छात्राओं के सामने MP सुनील सोनी से ‘कांग्रेसियों’ ने की गाली-गलौज! धरने पर बैठे…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : August 28, 2023 | 6:01 pm

रायपुर। बीरगांव के शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय में आज एक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सांसद सुनील सोनी (MP Sunil Soni) संबोधित कर रहे थे। तभी अचानक दर्जभर कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress workers) पहुंच गए। कार्यक्रम का विरोध जताते हुए क्लॉस रूम में ही जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस दौरान सांसद सुनील सोनी से कहा सुनी हुई। वायरल विडियो में युवक सांसद से बहस करते दिख रहे हैं। जहां सांसद ने कहा वे छात्रों के सामने ही गाली गलौज करने लगे।
- इस घटना के बाद सुनील सोनी ने कहा, मैने अपने राजनैतिक जीवन में कभी न देखा न सुना की कोई राजनैतिक दल के कार्यकर्ता सांसद छात्र , छात्राओं को संबोधित कर रहा हो और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चों के सामने गाली गलोच करे लेकिन ये दृश्य आज मैने देखा, मुझे दुख है।
इस घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेसियों के दुर्व्यवहार के विरोध में रायपुर सांसद सुनील सोनी कार्यवाही की मांग को लेकर गाजी नगर बिरगांव में धरने पर बैठ गए। जहां कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इधर, कांग्रेसियों द्वारा रायपुर सांसद सुनील सोनी से हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अभी भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में खमतराई थाना घेराव किया जा रहा है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : ‘भूपेश’ का एक तीर से 3 निशाना! खदान+अडानी+ED=BJP ‘साजिश’