रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा (State Congress Committee senior spokesperson Surendra Verma) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता भी यह मान चुके हैं कि छत्तीसगढ़ में चुनावी (Elections in chhattisgarh) मुकाबले में भूपेश पर भरोसे की सरकार के सामने बीजेपी के तमाम पैंतरे नाकाम रहे। भाजपा का पूरा चुनावी अभियान केवल झूठ और षड्यंत्र पर ही आधारित रहा।
पूरे चुनावी अभियान के दौरान न 15 साल के रमन सरकार की कोई उपलब्धि बता पाए और ना ही जिस मोदी की गारंटी की बात कर रहे हैं उस मोदी सरकार की साढ़े 9 साल की कोई उपलब्धि ही बता पाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लहर भाजपा नेताओं को भी स्पष्ट दिखाई दे रही है यही कारण है कि भाजपा के सांसद और तमाम नेता झूठी शिकायत और गलत बयानी करके संभावित हार के लिए अभी से बहाने तलास रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि पिछले 3 साल से कमल छाप के प्रमुख प्रचारक की भूमिका निभा रहे ईडी और आईटी के षड्यंत्र भी पूरी तरह से नाकाम हो चुका है। संवैधानिक संस्थाओं और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के बाद अब भाजपा नेता लोकतंत्र के इस महापर्व को धनबल से प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के खिलाफ मतदान करके इसका माकूल जवाब देगी। छत्तीसगढ़ की जनता लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्यों को भली भांति जानती है, भाजपा की साजिश छत्तीसगढ़ में कामयाब नहीं होगा। छत्तीसगढ़ की समृद्धि और छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए छत्तीसगढ़ के मतदाता फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें : चुनावी रण : भूपेश बोले, छत्तीसगढ़ की ‘जनता’ जानती है किस पर करना है भरोसा! गिनाए कारण…