रायपुर। विधानसभा चुनावी जंग को और धार देने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है। देखा जाए तो प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (State President Deepak Baij) अध्यक्ष बनने के बाद बदलाव के संकेत दिया थे। उन्होंने कहा था, आने वाले दिनों में संगठन को चुनावी मैदान में उतरने के लिए बदलाव संभव होंगे, वह किए जाएंगे लेकिन सब कुछ हाईकामन पर ही निर्भर होगा। बहरहाल, नए जिला अध्यक्षों (New District Presidents) के जरिए से चुनावी रण में कांग्रेस ने संगठन को एक नए कलेवर के रुप में उतरने का प्रयास करेगी। ऐसे में जाहिर है कि इससे कांग्रेस पार्टी इन 11 जिलों में और मजबूत बनकर उभरेगी। नतीजा इसका निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में दिखेगा। सभी को साथ लेेकर चलने के संकल्प की राह पर कांग्रेस बढ़ चुकी है।
यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस संबंध में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विभिन्न जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिसमें शक्ति से त्रिलोक चंद जयसवाल, बिलाईगढ़-सारंगढ़ से अरुण मालाकार, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से अशोक श्रीवास्तव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी से अनिल मानिकपुरी, कोरिया से प्रदीप गुप्ता, राजनांदगांव (ग्रामीण) से भागवत साहू, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही से उत्तम वासुदेव, खैरागढ़ छुईखदान-गंडई से गजेन्द्र ठाकरे, बस्तर (शहर) से सुशील मौर्य, नारायणपुर से रजनू नेताम, कवर्धा से होरी राम साहू शामिल है।
देखें सूची