रायपुर। कहते हैं, जब किसी मुद्दे पर सियासत जोरों पर हो। ऐसे में चुनावी साल हो तो फिर पार्टियां एक दूसरे पर वार करने से नहीं चूकती। बदले सियासी माहौल में इस वक्त शराब घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में शोर मचा है। जहां कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) में एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रही हैं। शराब घोटाले (liquor scam) में ईडी की कार्रवाई चली। इसके बाद कांग्रेस ने 4400 करोड़ रुपए के शराब घोटाला रमनकाल के दौरान होने का दावा किया है। इसे लेकर ईडी से जांच करने की मांग भी की है। ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ शराब के मुद्दे पर कार्टून वार छेड़ा है।
चोर मचाए शोर…#भाजपा_का_शराब_घोटाला pic.twitter.com/vQRYEHFUXA
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 15, 2023
यह भी पढ़ें ; 5 दुकानों में चाेरी, MLA ने धरना दिया तब लिखी गई FIR!